नरेन्द्र मैठाणी, चंद्रकांत बिष्ट महामंत्री चुने गये
सुनील लांबा एवं अमरीश को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने आज बहादराबाद एवं लक्सर ब्लॉक की कार्यकारिणी का विधिवत गठन करते हुए इसकी घोषणा कर दी। इसी के साथ बहादराबाद ब्लॉक की जिम्मेदारी अमरीश चौहान एवं लक्सर ब्लॉक की जिम्मेदारी अनुभवी अमर क्रांति को सौंपी गई है।
राजपूत धर्मशाला कनखल में राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बहादराबाद एवं लक्सर कार्यकारिणी की घोषणा की तथा नव नियुक्त पदाधिकारियों को निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बहादराबाद ब्लॉक की बागडौर अमरीश चौहान को दी गई। महामंत्री पद की जिम्मेदारी नरेंद्र मैठाणी एवं कोषाध्यक्ष पद सुनील लाम्बा को दिया गया। वहीं लक्सर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमर क्रांति को दी गई। महामंत्री पद चंद्रकांत बिष्ट एवं अमरीश गौतम कोषाध्यक्ष चुने गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए एसोसिएशन का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठनों में तानाशाही न हो तथा शिक्षक प्रतिनिधि शिक्षा और शिक्षकों की बात करें। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में डॉ. शिवा अग्रवाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी तत्परता से कार्य करेंगे तथा शैक्षिक उन्नयन एवं शिक्षकों के हकों की लड़ाई लडेंगे। इस अवसर पर गोपाल भट्टाचार्य ने कहा कि जनपद हरिद्वार में शिक्षकों को एक विकल्प मिला है सभी शिक्षक संगठन को मजबूत करें। अजय चौहान ने कहा कि संगठनों को मनमर्जी ओर हठधर्मिता ने रसातल में पहुंचाया है। इस टीम में सभी अनुभवी हैं उम्मीद है कि शिक्षक छोटे छोटे कार्यों के लिए परेशान नही होंगे। इस अवसर पर शरद भारद्वाज, रवि कुमार गोस्वामी, राजेश कुमार, राजकुमार, अनिल शर्मा, कुशाल सिंह, यूसुफ, अवधेश पालीवाल, राजीव चौहान, विनेश चौहान, तेजप्रकाश, मनोज सहगल, पुष्पेंद्र कुमार, जाहिद आलम, ओमवीर सैनी, चंद्रमोहन गौचर सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने किया।