हरिद्वार। शिक्षकों के निजी प्रयास से विकास खण्ड बहादराबाद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीरा टोंगिया में निर्मित वर्चुअल लैब का उद्घाटन मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय का निरंतर तरक्की करना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि आजकल जमाना ई शिक्षा का है ऐसे में प्रोजेक्टर तथा कंप्यूटर के माध्यम से अध्यापन कराया जाना निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा । डॉक्टर भारद्वाज ने कहा कि इस माध्यम से बच्चे रोचक तरीके से अधिगम कर सकेंगे तथा पब्लिक स्कूल की तरह उनके अपने स्कूल में भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा करते हुए आह्वान किया कि वह इसी तरह छात्र हित में कार्य करते रहें। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरीश चौहान ने कहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीरा टोंगिया ने समुदाय के सहयोग से अल्प समय मे तरक्की की है। उन्होंने कहा कि ई माध्यम से कक्षा कक्ष की नीरसता खत्म होगी तथा बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अध्यापक अजय कुमार चौहान ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर समन्वयक समग्र शिक्षा डॉक्टर संतोष चमोला, वेदपाल सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय, अध्यापक दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, भूषण चौहान, नागेंद्र सिंह, विनय कुमार, संदीप, दारा सिंह, रविंद्र कुमार ललित मोहन जोशी आदि उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक अमरीश चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।